मध्यप्रदेश में पच्चीस हजार से अधिक सर्विस वोटर – सबको को भेजे जायेंगे डाक मतपत्र

शिवराज सिंह चौहानआई एन वी सी,
भोपाल, 
मध्यप्रदेश में आगामी लोकसभा निर्वाचन में 25 हजार 453 सर्विस वोटर मतदान करेंगे। प्रदेश के सर्विस वोटर वे हैं जो मध्यप्रदेश राज्य के बाहर अन्य स्थानों पर सशस्त्र बल या सेना में तैनात हैं। सर्विस वोटर में वे शामिल है जो सशस्त्र बल के सदस्य, ऐसे बलों के सदस्य जिन पर सेना अधिनियम 1950 के उपबंध उपांतरणों सहित या रहित लागू किये गये है, राज्य के सशस्त्र पुलिस बल के सदस्य जो राज्य से बाहर सेवा कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति जो भारत सरकार के अधीन देश के बाहर किसी पद पर नियोजित हैं।
 
चुनाव में मतदान के लिए सभी सर्विस वोटर को डाक मतपत्र भेजे जायेंगे, जिनके नाम निर्वाचक नामावली के अंतिम भाग में शामिल हैं। निर्वाचन अधिकारी सर्विस वोटर के लिए डाक मतपत्रों की छपाई तथा बाद में उसे भेजने का प्रबंध करेंगे। विदेशों में सेवा नियोजित मतदाताओं को डाक-मतपत्र हवाई डाक द्वारा भेजे जायेंगे।
 
मध्यप्रदेश के जिलों में सर्विस वोटर की स्थिति इस प्रकार है, श्योपुर-6, मुरैना – 1950, ग्वालियर – 3326, दतिया – 214, शिवपुरी – 109, गुना – 29, सागर – 1149, टीकमगढ़ – 149, छतरपुर – 92, पन्ना – 64, सतना – 2141, रीवा – 3721, सीधी – 770, सिंगरौली – 3, शहडोल – 172, अनूपपुर – 71, उमरिया -2, कटनी 523, जबलपुर – 895, डिंडोरी – 44, बालाघाट – 167, सिवनी – 312, नरसिंहपुर – 193, छिंदवाड़ा – 447, बैतूल – 852, हरदा -111, होशंगाबाद – 1022, रायसेन – 14, विदिशा – 183, भोपाल -1425, सीहोर – 487, राजगढ़ – 226, शाजापुर – 181, देवास – 643, खंडवा – 110, बुरहानपुर – 136, खरगोन – 194, बड़वानी – 33, अलीराजपुर – 7, धार – 244, इन्दौर – 1929, उज्जैन – 178, रतलाम – 247 और मंदसौर – 618 शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here