ब्यूरो
नई दिल्ली. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल 31 अगस्त, 2009 को यहां हो रही केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (कैब) की 56 वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस एक दिवसीय बैठक में बच्चों के मुपऊत एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार, सर्व शिक्षा अभियान, मध्याह्न भोजन योजना,राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, परीक्षा सुधार एवं वयस्क शिक्षा, शिक्षा न्यायाधिकरण का गठन, राष्ट्रीय सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी शिक्षा मिशन, विश्वविद्यालयों में अकादमी सुधार आदि मुख्य विषय होंगे।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कैब के अध्यक्ष हैं तथा केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री श्रीमती डी पुरंदेश्वरी इसकी उपाध्यक्ष हैं। इसके सदस्यों में सात केंद्रीय मंत्री, योजना आयोग के सदस्य (शिक्षा), राज्यों के शिक्षामंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, लोकसभा के चार सांसद तथा राज्यसभा के दो सांसद, आदि कई प्रमुख लोग होते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आदि के निदेशक इसके पदेन सदस्य होते हैं।
my God, i thought you were going to chip in with some decisive insght at the end there, not leave it with ‘we leave it to you to decide’.
Hey very nice blog!! Man .. Beautiful .. Amazing .. I will bookmark your blog and take the feeds also…
Hey very nice blog!!
Once again terrific piece of work. It isn’t easy that kind of information noticed customer, and info.