आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली ,
अंतरराष्ट्रीय समाचार एवं विचार निगम द्वारा भारद्वाज फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मोटिवेशनल, मैनेजमेंट गुरु पीएम भारद्वाज को लाइफटाइम अवॉर्ड देने की घोषणा की है | यह अवार्ड उनके व भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर द्वारा युवा सशक्तिकरण, शिक्षा एवं इंडस्ट्री के बहुआयामी इंटीग्रेशन के लिए किए जा रहे अति विशिष्ट सेवा कार्यों के लिए दिया जा रहा है |
अंतरराष्ट्रीय समाचार एवं विचार निगम ने अधिकृत प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जूरी को जो नॉमिनेशन मिले थे उनमें से जूरी ने गहन विचार मंथन के बाद पीएम भारद्वाज एवं भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर को लाइफटाइम अवॉर्ड के लिए चुना |
युवा सशक्तिकरण के लिए पीएम भारद्वाज राष्ट्रीय स्तर पर मोटिवेशन, इंस्पिरेशन, इनोवेशन, इंडस्ट्री कनेक्ट व ह्यूमन वैल्यू एवं स्किल बेस्ड शिक्षा के लिए जो कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं उनको युवाओं द्वारा पसंद किया जा रहा है |
इस तरह के प्रोग्राम भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर द्वारा सैकडों की संख्या में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी किए जा रहे हैं |
राष्ट्रीय स्तर पर भारद्वाज फाउंडेशन जयपुर द्वारा इंडस्ट्री एवं शैक्षणिक संस्थाओं की इंटरफेसिंग के लिए 32 से ज्यादा प्रोग्राम आयोजित किए जा चुके हैं जिनको बड़ी संख्या में शिक्षाविदों के अलावा उद्योगपतियों ने सराहा है एवं भागीदारी सुनिश्चित की है |
ज्ञात रहे कि कोरोना काल के कारण यह अवॉर्ड ऑनलाइन वर्चुअल प्लेटफार्म पर दिया जाएगा |