आई एन वी सी,
लखनऊ,
- अट्टहास युवा सम्मान जयपुर के अनुराग बाजपेयी को
देश की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था ‘माध्यम’ ने अपने सालाना पुरूस्कारो की घोषणा कर दी है. ग्वालियर के प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि श्री प्रदीप चौबे को *अट्टहास शिखर सम्मान दिया जायेगा. वही जयपुर के युवा व्यंग्यकार श्री अनुराग बाजपेयी को अट्टहास युवा सम्मान का लिये चुना गया है माध्यम संस्था के महामंत्री श्री अनूप श्रीवास्तव ने निर्णायक मंडल की बैठक के बाद यह जानकारी मीडिया को दी। अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि पाँच सदस्यी निर्णायक मंडल में श्री गोपाल चतुर्वेदी, श्री सुभाष चंदर, श्री आलोक शुक्ल, संस्थान के अध्यक्ष श्री कप्तान सिंह, और वह स्वयं सदस्य है निर्णायक मंडल की करीब एक घंटे चली बैठक में पुरूस्कारो के लिये दोनो कवियो के नाम के चयन किया गया.उन्होने बताया कि सम्मान समारोह बृहस्पतिवार, 23 मई 2013 की शाम 6:00 बजे रविन्द्रालय सभागार, चारबाग, लखनऊ में आयोजित होगा. साथ ही अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा.उन्होने बताया कि *अट्टहास शिखर सम्मान के तहत* श्री प्रदीप चौबे को 21,000 हजार रूपये की-नकद राशि और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा. वही हास्य-व्यंग्य कवि श्री अनुराग बाजपेयी को 5,100 सौ रूपये-नकद तथा स्मृति दिया जायेगा।हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन में श्री मधुप पाण्डेय (नागपुर), श्री प्रदीप चैबे (ग्वालियर), यज्ञ शर्मा (मुम्बई), ममता शर्मा (दिल्ली), श्री रामेन्द्र त्रिपाठी (मुम्बई), प्रमोद तिवारी (कानपुर), कमलेश दिवेदी (कानपुर), दूधनाथ शर्मा ‘श्रीश’ (जौनपुर), निशामुनि गौर (कोटा), विनोद दीक्षित आदि अपनी रचनाओ से श्रोताओ को गुदगुदायेगे. अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि इसके अगले दिन शुक्रवार, 24 मई 2013 को अपरान्ह 11 बजे जयशंकर प्रसाद सभागार में हास्य-व्यंग्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय है ‘व्यंग्य की सांस्कृतिक चेतना’ रहेगा संगोष्ठी में पद्मश्री के.पी. सक्सेना, श्री उदय प्रताप सिंह, डा. दाऊजी गुप्त, sri श्री गोपाल चतुर्वेदी, श्री नरेश सक्सेना, डाॅ0 प्रेम जनमेजय, डा.शेरजंग गर्ग , गिरीश पंकज श्री हरीश नवल, डा. ललित लालित्य, डा. सुधाकर अदीब, अंजू निगम, श्री यू.के.एस. चैहान, श्री गोपाल मिश्रा, श्रीमती निशी मिश्रा, श्री विमल थम्ब, श्री अनुराग बाजपेयी, श्री पूरन सरमा, श्री देवेन्द्र इन्द्रेश, श्री रवि श्रीवास्तव, श्री महेन्द्र ठाकुर,श्री रत्नेश, डा राजकुमार निजात, श्री गुरमीत बेदी, श्री वीरेन्द्र जैन, श्री सुभाष राय, डा. रमेश दीक्षित, श्री दामोदर दत्त दीक्षित, श्री वीरेन्द्र यादव, श्री विजय राय, श्री गिरीश पाण्डेय, श्री आलोक शुक्ल, श्रीमती सुधा शुक्ला, श्री श्याम मिश्र, श्री के. विक्रम राव, श्री गुरुदेव नारायण, श्री शकील सिद्धिकी, श्री नरेश चन्द्र दिवेदी, श्री मदन मोहन ‘मनुज’, डा. सुरेश, नवाब शाहाबादी, श्री के.कान्त. अस्थाना, श्री संजीव जायसवाल ‘संजय’, श्री अरुण श्रीवास्तव, डा. सुरेन्द्र विक्रम, , श्री अलंकार रस्तोगी, ज्योति शेखर, डा अमिता दुबे, अलका प्रमोद, राकेश सिंह, श्री पंकज प्रसून, श्री संजय मल्होत्रा ‘हमनवा’, श्री भोलानाथ ‘अधीर’, नवीन शुक्ल ‘नवीन’, मुकुल महान, सुदीप उप्रेती, प्रवीन शुक्ल भाग लेगें ।