आज हो सकता है बेहद खराब मौसम

मौसम विभाग  ने बुधवार को दिल्ली  में जलभराव और यातायात बाधित होने की आशंका के साथ बेहद खराब मौसम की चेतावनी जारी की है. दिल्ली में मंगलवार का दिन गर्म रहा. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में अपराह्न में बारिश हुई, जिससे कुछ इलाकों में जलभराव और यातायात बाधित हो गया. राष्ट्रीय राजधानी के लिए आधिकारिक आँकड़े प्रदान करने वाली सफदरजंग वेधशाला ने शाम 5.30 बजे तक 3.6 मिमी बारिश दर्ज की. लोधी रोड, रिज क्षेत्र, नोएडा और पीतमपुरा में सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बीच क्रमश: 1 मिमी, 17.6 मिमी, 2 मिमी और 7 मिमी बारिश दर्ज की गई.मुंडका अंडरपास पर जलजमाव के कारण रोहतक रोड पर भीषण जाम लग गया. यात्रियों को मध्य दिल्ली और लुटियंस दिल्ली में भी यातायात जाम का सामना करना पड़ा. अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 89 प्रतिशत से 55 प्रतिशत के बीच रहा. IMD ने बुधवार के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट और बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार के लिए, इसने ‘ग्रीन’ अलर्ट जारी किया है.

आज इन इलाकों में हो सकती है बारिश
IMD के अनुसार आज, हरियाणा के करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, जींद, पानीपत, हिसार, गोहाना, हांसी, होडल, यूपी के शामली, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, बड़ौत दौराला, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, देबाई, गभाना, जट्टारी, खैर, अलीगढ़, नंदगांव, इगलास, बरसाना, मथुरा में अगले 2 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार Delhi-NCR के रोहिणी, पीतमपुरानोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, औरंगाबाद में भी बारिश हो सकती है.IMD ने उत्तराखंड, पूर्वी यूपी , पश्चिमी राजस्थान,  मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, तमिलनाडु , पुड्डुचेरी और केरल के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. यहां मध्यम से भारी बारिश तक होने के आसार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here