अंतरराष्ट्रीय समाचार एवं विचार निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दिए जाने वाले और दूसरे अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा करना अभी बाकी हैं , ज्ञात रहे कि सन 2020 का पुरस्कार वितरण समारोह कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था
आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली ,
अवार्ड सेलेक्शन कमेटी संयोजक डॉ वीरेंद्र रावत अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, अंतरराष्ट्रीय समाचार विचार निगम के अंतरराष्ट्रीय सलाहकार (मानद) डॉ डीपी शर्मा और अवार्ड सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन जाकिर हुसैन ने एक लम्बे मंथन के बाद , 6000 हज़ार से ज़्यादा प्राप्त नामांकन में से , पीएम भारद्वाज के जन सेवा कार्यो के साथ – साथ ही बाकि दूसरी उपलब्धियों को मद्देनज़र रखते हुए , सर्वसम्मति से अंतरराष्ट्रीय समाचार एवं विचार निगम के लाइफ टाइम अचीवमेंट इंटरनेशनल अवार्ड के लिए चयनित किया !
अंतरराष्ट्रीय समाचार एवं विचार निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दिए जाने वाले और दूसरे अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा करना अभी बाकी हैं , ज्ञात रहे कि सन 2020 का पुरस्कार वितरण समारोह कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था । अब यह समारोह वर्चुअल माध्यम से सितंबर – अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा जिसकी तारीख की घोषणा बाकी के अवार्ड फाइनल होने के बाद की जाएगी।
पीएम भारद्वाज के बारे में , क्यों अवार्ड सेलेक्शन कमेटी ने अवार्ड के लिए किया चयन ?
भारद्वाज फाउंडेशन की स्थापना भारतीय युवा शक्ति के आत्म विश्वास को जाग्रत करते हुए तकनीकी और कौशल विकास के द्वारा स्वावलंबी सुसंस्कृत भारत के निर्माण और विश्व महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए सन 2013 में भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के चार उपक्रमों के पूर्व एमडी, सीएमडी श्री पीएम भारद्वाज द्वारा की गई।इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु उद्योगों और शिक्षण संस्थानों के मध्य दूरी को कम करने एवं सकारात्मक प्रेरणा हेतु अब तक राष्ट्रीय स्तर के 42 से अधिक कार्यक्रम किए जा चुके हैं जिनमें राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, आर्य ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज, मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, डॉक्टर के एन मोदी यूनिवर्सिटी,ए आई सी टी ई, जे के लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी,केशवानंद इंस्टिट्यूट इत्यादि शामिल हैं। इन कार्यक्रमों का विवरण विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा भी कवरेज़ प्रदान किया गया है।
भारद्वाज फाउंडेशन में विभिन्न विश्वविद्यालयों के उच्च कोटि के विद्वान कुलपति, आचार्य, औद्योगिक संगठनों के अध्यक्ष, सचिव, उद्योगपति एवं उच्च स्तरीय कार्यकारी अधिकारी तथा अपने अपने क्षेत्र के अन्य माननीय विशेषज्ञ अपने अतुलनीय अनुभव से सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
इनका मोटिवेशनल स्लोगन है “ऑल इज पॉसिबल थ्रू कमिटमेंट एंड एफर्ट्स”
राष्ट्र निर्माण के इस महत्वपूर्ण कार्य में भारद्वाज फाउंडेशन के सभी लब्धप्रतिष्ठित सदस्य मनोयोग और ऊर्जा से लगे हैं तथा अपने प्रयास की सफलता के लिए दृढनिश्चयी और पूर्ण आश्वस्त भी हैं।
[…] INVC Desk – September 10, 2021 0 इससे पहले श्री पीएम भारद्वाज और श्री विजय समनोत्रा को वर्ष 2020 के लिए […]
[…] Shri PM Bhardwaj has been selected for Life Time Achievements International Award and two other awards will also be […]
[…] प्रविष्टियों में से वर्ष 2020 के लिए श्री पीएम भारद्वाज(राष्ट्रीय मोटिवेशन गुरु), श्रीमती […]