आई एन वी सी न्यूज़
भोपाल,
स्मार्ट सिटी का प्लान बनाने और इसे लागू करने वालों का माइंड सेट स्मार्ट होना चाहिये। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात होटल नूर-उस-सबाह में चल रहे स्मार्ट सिटी कॉनक्लेव भोपाल 2015 में कही।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्लान बनाने वालों के साथ ही लागू करने वालों की सोच भी सकारात्मक होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि जिनके लिये यह प्लान बनाया जा रहा है, उनके विचार भी इसमें शामिल किये जायें। उनकी मानसिकता को भी समझा जाये। व्यावहारिकता के धरातल पर प्लान बनाया जाये। शहर की जरूरत को पहले समझा जाये। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक एवं राजनैतिक स्थितियाँ अनुकूल हैं जिससे प्लान के क्रियान्वयन में देरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शहर के साथ-साथ गाँवों को भी स्मार्ट बनाया जाये इससे शहरों में जनसंख्या का दबाव कम होगा। इस दौरान महापौर आलोक शर्मा, आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री आर. परशुराम, आयुक्त नगरपालिक निगम भोपाल श्री तेजस्वी एस. नायक और आयुक्त नगरपालिक निगम उज्जैन श्री अविनाश लवानिया भी उपस्थित थे।