आई एन वी सी ,
दिल्ली .
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ और भारतीय प्रधानमंत्री ने आज दिल्ली के हैदराबाद हाउस में एक अहम् मुलाक़ात की ! इस मुलाक़ात में नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी प्रधान मंत्री से नवाज शरीफ से बातचीत की। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने प्रमुख रूप से आतंकवाद और एमएफएन का मुद्दा उठाया। नरेंद्र मोदी सार्क देशों के नेताओं के बीच ये बैठकें बेहद अहम मानी जा रही हैं। फिलहाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ हैदराबाद हाउस पहुंचे। मोदी-नवाज के बीच करीब पचास मिनट तक मुलाकात चली। बैठक में विदेश मंत्री बनीं सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं।
हैदराबाद हाउस में करीब पचास मिनट तक चली इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने खासतौर पर आपसी विश्वास बढ़ाने पर चर्चा की। बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए इस पर ठोस कार्रवाई की मांग की। वहीं उन्होंने भारत को पाकिस्तान द्वारा अब तक तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा न दिए जाने का मुद्दा भी उठाया। सूत्रों के मुताबिक दोनों की मुलाकात में आतंकवाद का मुद्दा छाया रहा। भारत ने मुलाकात में मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज मोहम्मद सईद के मामले को भी उठाया। इसके साथ ही भारत के मोस्ट वांटेड दाउद इब्राहिम के बारे में भी बात की। भारत ने अफगानिस्तान में हुए भारतीय दूतावास के हमले पर भी नवाज से चर्चा की। ये मुलाक़ात पाकिस्तान के साथ साथ भारत के लियें भी सबसे अहम् मानी जा रहीं क्योकि भारत और पाकिस्तान हर साल अरबो रूपए अपनी अपनी बोर्डर सिक्यूरटी पर खर्च करते हैं !