उत्तर प्रदेश के अधिकांष जिलों में वातावरण में नमी बढ़ने की वजह से अगले दो-तीन दिनों तक सुबह और शाम घना कोहरा रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस संबंध में चेतावनी भी जारी की है।
सोमवार को हल्की धूप और धुंध के बीच तापमान अधिकतम 18 और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से पूर्वानुमान में बताया गया है कि आठ फरवरी तक ठंड का उतारचढ़ाव चलता रहेगा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक नदियों और जलाशयों के किनारे बसे गांवों और शहरों में कोहरे की स्थिति ज्यादा पैदा हो रही है। वर्तमान में किसानों ने अपने खेतों में फसलों की सिंचाई भी कर रखी है, इस वजह से भी वातावरण में नमी बढ़ गई है। नमी बढ़ने से कोहरा और घना होने की संभावना है। छह से लेकर आठ फरवरी के बीच प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। PLC.