जयश्री राठौर,,
आई.एन.वी .सी,,
हरयाणा,,
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह ने केन्द्र सरकार की गरीब को कैश सब्सिडी योजना को एक ऐतिहासिक पहल बताया है तथा कहा कि इस योजना से सब्सिडी प्रणाली में पारदर्शिता आयेगी तथा लाभपात्रों को सीधा लाभ मिलेगा। राव नरेन्द्र ने कहा कि केन्द्र सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रतिवर्ष करोडों रुपये की सब्सिडी के रूप में खर्च करती है लेकिन जागरूकता के अभाव के कारण कमजोर वर्गाें को अनुदान राशि का इसका सीधा लाभ नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि मनरेगा एवं कैशहैंड सब्सिडी से नये विकास के आयाम शुरू होंगे, जिससे सामाजिक विकास को सही गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि कैशहैंड सब्सिडी से बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा तथा लाभपात्र को सीधा लाभ मिलेगा।