आई एन वी सी ,
दिल्ली,
उपराष्ट्रपति श्री एम. हामिद अंसारी ने आज एक कार्यक्रम में भूतपूर्व केन्द्रीय विदेश मंत्री श्री के.नटवर सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘वाकिंग विद लॉयन्स: टेल्स फ्रॉम ए डिप्लोमेटिक पास्ट’ का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री नटवर सिंह ने अपने सभी अनुभवों को दिलचस्प तरीके से लिखा है और मुझे आशा है कि लोग इस पुस्तक को पढ़कर आनंद का अनुभव करेंगे। इस पुस्तक में लेखक ने अपने 50 प्रसंगों को एक सूत्र में पिरोया है। इस संग्रह में अनुभूति और मनोभाव का मनोरंजक वर्णन किया गया है