आई एन वी सी ,
हैदराबाद,
आंध्र प्रदेश के फिल्म निर्माता एन. गोपाल कृष्ण ने कम बजट की फिल्में बनाने पर जोर दिया है। आईसीएफएफआई मीडिया सेंटर में आज अपनी पुस्तक ”बर्थ ऑफ सिनेमा” के विमोचन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों की फिल्मों के प्रदर्शन के लिए सिनेमाघरों की व्यवस्था करके, उनके प्रचार और मनोरंजन-कर को कम करके उन्हें संरक्षण प्रदान कर सकती है।
पुस्तक में सिनेमा की अत्याधुनिक टेक्नॉलाजी जैसे 3डी शूटिंग और वॉयस एनहेंसमेंट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी है, जिसे हॉलीवुड डायरेक्टरों ने लोकप्रिय बनाया और अब भारतीय फिल्म निर्माता इसे अपना रहे हैं। जाने-माने पत्रकार टी. उदयवरलू ने पुस्तक का विमोचन किया।
गोपाल कृष्ण तेलगु फिल्म ”लक्ष्मण रेखा” का निर्देशन कर चुके है, जिसमें उन्होंने लोकप्रिय कलाकार जयसुधा को तेलगु फिल्म उद्योग में अवसर दिलाया।














