दिल्ली,
दिल्ली की एक अदालत ने अरविंद केजरीवाल और उनके तीन सहयोगियों मनीष सिसौदिया, शाज़िया इल्मी, प्रशांत भूषण को चेतावनी दी है कि अगर वे अगली सुनवाई में हाज़िर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया, शाज़िया इल्मी और प्रशांत भूषण पर 2500-2500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट अगली तारीख 24 मई को दी और कहा, ‘सुनिश्चित करें कि अगली तारीख पर सभी हाज़िर हों, नहीं तो मैं कड़ी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करूंगा।’
गौर तलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के तीन अन्य नेताओं को आगाह किया कि केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल के बेटे वकील अमित सिब्बल की ओर से दायर आपराधिक मानहानि मामले में 24 मई को पेश होने में यदि वे नाकाम रहते हैं, तो उसे मजबूरन कार्रवाई करनी होगी।
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शर्मा ने केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, प्रशांत भूषण और शाज़िया इल्मी की तरफ से पेश वकील राहुल मेहरा से कहा कि उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि सुनवाई की अगली तारीख को आरोपी उपस्थित होंगे।