आई.एन.वी.सी,,
दिल्ली,,
नवीकरणीय उर्जा के क्षेत्र में भारत ने अमरीका के साथ सहयोग बढ़ाने की घोषणा की है। जल विद्युत, तकनीक हस्तांतरण और नवीकरणीय उर्जा के भंडारण के नवीन क्षेत्रों में यह सहयोग विस्तारित किया जाएगा। नवीन और नवीकरणीय उर्जा मंत्री डॉ. फारुख अब्दुल्ला और अमरीका के उर्जा विभाग में उप सचिव श्री डेनियल बी. पोनेमन के बीच आज नई दिल्ली में हुई बैठक में दोनों देशों ने नवीकरणीय उर्जा के क्षेत्र में संभावनाओं और सहयोग पर चर्चा की। भारतीय पक्ष ने सौर और पवन उर्जा के अनुकलन, लघु ग्रिड और उर्जा मिश्रण में नवीकरणीय उर्जा के फैलाव को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत ढांचा तैयार करने में सहयोग का सुझाव भी दिया। भारत अमरीकी उर्जा संवाद के तहत दोनों देशों ने आपसी सहयोग के लिए पवन उर्जा और जैव-ईंधन की पहचान की गई है।
श्री अब्दुल्ला ने देश में नवीकरणीय उर्जा के फैलाव को बढ़ावा देने के लिए भारत की पहलों और क़दमों का विवरण दिया। इस संदर्भ में उन्होंने जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय सौर मिशन का ख़ास तौर पर जिक्र किया, जिसका उद्देश्य भारत में सौर उर्जा की विस्तृत क्षमता का उपयोग करना है।