दिग्विजय सिंह पर एफआईआर दर्ज कराएं आनंद प्रधान : नूतन ठाकुर

अमृता रायआई एन वी सी ,
लखनऊ ,
दिग्विजय सिंह सिंह प्रेम प्रकरण में अब सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर आनंद प्रधान के सम्र्ताहं में उतर आयी हैं ,सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर का कहना हैं की आनंद प्रधान एक अदार और सज्जन व्यक्ति हैं पर मैं उनसे अपील करती हूँ कि क़ानून और समाज की मर्यादा के लिए दिग्विजय सिंह के कानूनी अपराध के खिलाफ धारा 498 आईपीसी में अवश्य ही एफआईआर दर्ज कराएं ताकि समाज में इस क़ानून और विवाहित संबंधों के प्रति सम्मान का सही सन्देश जाए.

दिग्विजय सिंह जिस प्रकार से आनंद प्रधान की पत्नी अमृता राय से संबंधों को व्यक्तिगत मामला बता रहे हैं वह सामाजिक के अलावा कानूनी रूप से भी पूरी तरह गलत है क्योंकि धारा 498 आईपीसी में जार कर्म की श्रेणी में आता है जिसमे किसी अन्य की पत्नी को विवाह से इतर संबंधों के लिए उकसाने को अपराध माना गया है जिसमे दो साल तक की सजा हो सकती है. एक पूर्व मुख्यमंत्री और बड़े नेता के रूप में दिग्विजय सिंह अवश्य जानते होंगे कि यह सम्बन्ध रखना धारा 498 आईपीसी का अपराध है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here