संजय राय ,
आई एन वी सी ,
गुड़गांव ,
गुड़गांव पुलिस ने हत्या, लूट, डकैती व अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के मुखिया सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। यह जानकारी गुड़गांव के पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश दुग्गल ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बीती रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पांच युवक हथियारों से लैस होकर सोहना रोड़ पर महेन्दबाडा मोड़ के पास बने खंडहर में बैठकर पैट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर सोहना स्थित अपराध शाखा-5 के प्रभारी सुनील कुमार की टीम ने उक्त स्थान पर छापा मारा। आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर भी किया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से पांचों आरोपियों को काबू कर लिया गया। श्री दुग्गल के अनुसार पूछताछ के दौरान पांचों आरोपियों ने अपने नाम कमाल पुत्र इदरीश निवासी करंजी, असरू पुत्र रसीद निवासी गवारका, सुबेदार उर्फ गुंगा पुत्र भूरे खां निवासी पल्ला, सरफराज पुत्र सुभान खां निवासी पल्ला तथा सलीम पुत्र हनीफ निवासी सूडाका बताया है। सभी आरोपी जिला मेवात के रहने वाले हैं। दुग्गल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस, एक खाली खोल, दो लोहे की रॉड व दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी कमाल ने कबूल किया है कि उसने गुड़गांव से 9 मोटरसाइकिल, 3 बोलेरो गाड़ी व एक ट्रैक्टर, वृंदावन से एक बोलेरो तथा कोकिलावन से एक टाटा सफारी अपने साथियों के साथ चोरी की है। आरोपी असरू ने 27 दिसम्बर 2012 को बिलासपुर चौक के पास रात को गाड़ी के टायर खोलते समय गार्ड की हत्या में शामिल होना स्वीकार किया है। वह वर्ष 2011 के एक ट्रक लूट मामले में थाना फरूखनगर, चोरी के एक मामले में थाना मानेसर, वर्ष 2008 में हत्या के प्रयास के मामले में थाना रोड़ाही जिला रेवाड़ी, थाना मोरी गेट दिल्ली तथा थाना मांडन जिला अलवर से वाहन चोरी के मामले में भगौड़ा घोषित है। इसके अलावा आरोपी सुबेदार ने पुलिस को बताया कि वह चोरी तथा लूट की वारदातों को अंजाम देता है तथा चोरीशुदा वाहनों को खरीदकर दीनापुर नागालैंड, आईजोल सिक्किम व इंफाल में सप्लाई करता है। पुलिस के अनुसार आरोपी कमाल इस गिरोह का मुखिया है तथा सरफराज व सलीम इस गिरोह के प्रमुख सदस्य हैं। इस मामले में पुलिस ने थाना भोंडसी में दिनांक 1 मार्च, 2013 को मुकदमा नंबर 35 भारतीय दंड संहिता की धारा 399/402/307 व शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य मामले में डालर बदलने का झूठा झांसा देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम प्रदीप सिंह मेहरा उर्फ डेविड पुत्र नरेन्द्र उत्तराखंड व पवन उर्फ दीपक पुत्र बद्री प्रसाद निवासी उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए गए एक देसी कट्टा, बटनदार चाकू, मोबाइल फोन व लूटी गई राशि एक लाख 10 हजार में से 70 हजार रूपए बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस गिरोह का अन्य सदस्य भरत निवासी दिल्ली फरार है, जिस पर पहले भी लूट व चोरी के कई मामले दर्ज है। दोनों आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने 5 फरवरी को थाना डीएलएफ में दर्ज डकैती के मामले में शामिल होना कबूल किया है।