एक जून को होगा ‘बुन्देली समारोह-2014’ का राजधानी में आगाज – नौरता नृत्य,साहित्यकारों का होगा मिलन

आई एन वी सी,भोपाल,अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद ,उमाषंकर गुप्ता ,महापौर पुष्पॉंजलि ,राज्यपाल रामनरेष यादव,ओमप्रकाष श्रीवास्तव संयोजक प्रचार प्रसार,आई एन वी सी,
भोपाल,
अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में स्वातं़त्र्य प्रणेता छत्रसाल की 365वीं जयंती पर 31 मई षनिवार को.भोपाल के टीनषैड तिराहे पर षिक्षामंत्री उमाषंकर गुप्ता और महापौर पुष्पॉंजलि समारोह में भागीदारी करेंगे। इसी के साथ संस्था के पंजीयन के 25वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष के दो दिवसीय बंुदेली समारोह प्रारंभ हो जायेंगे जिनका उद्घाटन एक जून रविवार को, प्रदेष के राज्यपाल श्री रामनरेष यादव , ष्यामला   हिल्स स्थित  ज् ज् ज् प्  के सभा भवन में प्रातः 10.15 बजे करेंगे और बंुन्देली के उत्कृष्ट कलाकार श्री मयंक और नृत्यांगना षिखा षिवानी सागर के लोक दलों द्वारा प्रसिद्ध नौरता एवं बधावा नृत्यों के साथ,  वरिष्ठ साहित्कारों का उपाधि अलंकरण राज्यपाल द्वारा किया जायेगा। प्रदेष के वित मंत्री श्री जयंत मलैया और संस्कृति मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा आदि खास अतिथि भी मौजूद रहेंगे। बंुदेली भाषा के अधिवेषन में देष भर के प्रसिद्ध साहित्यकार मंथन-विमर्ष ,कृति लोकार्पण और कविसम्मेलन में रचना पाठ करेंगे। चूॅकि यह संस्था का रजत जयंती वर्ष है अतः आम सभा में बंुदेली जिलों का प्रथक प्रथक  कार्यो का प्रस्तुतिकरण होगा। समापन देवकी पण्डा एवं रेखा-बिट्टो कनेरा की प्रसिद्ध राई नृत्य से संध्या 5 बजे होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here