विप्र फाउंडेशन द्वारा आरएएस क्लब जयपुर में आयोजित विशेष समारोह में ज्योतिषाचार्य प्रो अनुरागा शर्मा, मोटिवेशनल गुरु डॉ पीएम भारद्वाज, डिजिटल डिप्लोमेट डॉ डीपी शर्मा को लोकसेवा में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया
आई एन वी सी न्यूज़
जयपुर : आरएएस क्लब जयपुर मे विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रख्यात मोटिवेशनल गुरु पीएम भारद्वाज, ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर अनुरागा शर्मा एवं स्वच्छ भारत मिशन के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर एवं वैज्ञानिक डॉ डीपी शर्मा का उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्ति अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजस्थान सरकार धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि यह सम्मान राष्ट्र की विभूतियों को सम्मानित कर उन्हें समाज एवं राष्ट्र सेवा में और अधिक प्रखरता से जोड़ना है। इस समारोह में सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, विप्र फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल, राष्ट्रीय सचिव विनोद अमन, प्रदेश महासचिव राजेंद्र शर्मा महामंत्री सतीश शर्मा भी उपस्थित थे।