जनरल टिकट पर अब जल्द यात्रा कर सकेंगे यात्री

यात्री एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। आरक्षण के रुप में लगने वाला 15 से 30 रुपए अतिरिक्त किराया भी कम हो जाएगा। लेकिन इससे रेलवे की आय में इजाफा होगा।
पूर्वाेत्तर रेलवे ने लखनऊ मंडल के प्रस्ताव को बोर्ड भेज दिया है। बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही एक्सप्रेस ट्रेनों में भी अनारक्षित जनरल कोच लगने लगेंगे और जनरल टिकट पर भी यात्रा शुरू हो जाएगी। आरक्षण के नाम पर लगने वाला 15 से 30 रुपए अतिरिक्त किराया भी कम हो जाएगा। एक कोच में आरक्षित टिकट पर करीब 100 की जगह 150 लोग यात्रा कर सकेंगे। आरक्षित टिकट के झंझट से मुक्ति तो मिलेगी ही। एक जून 2020 से स्पेशल एक्सप्रेस के जनरल कोचों (टू एस) में भी आरक्षित टिकट अनिवार्य है। सिर्फ पैसेंजर ट्रेनों (सवारी गाड़ी) में ही जनरल टिकट की अनुमति है। लेकिन पैसेंजर ट्रेनों में भी एक्सप्रेस का किराया लग रहा है।
जानकारी के मुताबिक यह सुविधा 02531-02532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी, 05103-05104 गोरखपुर-वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी, 05069-05070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी, 05008-05007 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी कृषक, 05009-05010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 05043-05044 लखनऊ-काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस, 05054-05053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेनों में सुलभ होगी। PLC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here