चंडीगढ़,
पंजाब सरकार द्वारा बीमारियों का शीघ्र पता लगाने और उनके समय पर इलाज को यकीनी बनाने के लिए राज्य में प्रत्येक व्यक्ति की साल में कम से कम एक बार जांच एवं प्रयोगशाला प्रशिक्षण करने की विधि तैयार की जाएगी। यह एलान पंजाब के मुख्यमंत्री स.प्रकाश सिंह बादल ने आज यहा बॉयो-कैमिस्ट्री की देश की अग्रणीय संस्था एसोसिएशन ऑफ मैडिकल बॉयो-कैमिस्ट्री /अंबीकॉम/ की 21 वें वार्षिक कान्फ्रैंस-2013 के उद्घाटनी समारोह की अध्यक्षता करते हुए किया। मैडिकल विज्ञान में जीव रसायन की महत्ता का जिक्र करते हुए स.बादल ने क्रिश्चयन मैडिकल कालेज /सी एम सी/ लुधियाना को पंजाब में ऐसी कान्फ्रैंस करवाने की बधाई दी। स.बादल ने कहा कि समय की सबसे बड़ी जरूरत है कि रोगियों को सस्ते रेटों पर लैबाट्री जांच विधि पर आधारित सही टेस्टिंग को यकीनी बनाया जाए। स.बादल ने कहा कि मैडिकल बॉयो-कैमिस्ट्री के डाक्टर बिमारी की तलाश के लिए अह्म भूमिका अदा कर सकते हैं जिसको डाक्टरों की निगरानी अधीन बढिय़ा उपचार के लिए आधार बनाया जा सकता है। स.बादल ने कहा कि कैंसर रोग और नशों के केसों में बॉयो कैमिस्ट कारगर भूमिका अदा कर सकते हैं। स.बादल ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार पंजाब के लोगों को सभी सरकारी अस्पतालों, डिस्पैंसरियों और सब-सैटरों में बढिय़ा इलाज व जांच मुहैया करवाने के लिए पूर्ण तौर पर वचनबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि अकाली-भाजपा सरकार ने अपने गत् कार्यकाल दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने के लिए 350 करोड़ रूपए खर्च किए हैं ताकि रोगियों को वाजिब मूल्यों पर उपचार मुहैया करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि अमृतसर-पटियाला और फरीदकोट के सभी सरकारी मैडिकल कालेजों को भी अपग्रेड किया जा रहा है ताकि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को यकीनी बनाया जा सके। स.बादल ने कहा कि लोगों को गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाएं उनके दर पर जाकर मुहैया करवाने के लिए राज्य में मैगा मैडिकल कैंप लगाए जा चुके हैं जहां सभी बीमारियों का उपचार करने के साथ-2 नि:शुल्क दवाइयां भी दी गई। स.बादल ने कहा कि राज्य सरकार ने 300 करोड़ रूपए का पंजाब स्टेट कैंसर एंड ड्रग डी-एडीकशऩ ट्रीटमेंट फंड कायम किया है। राज्य में नशों की बुराइयों को मिटाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स.बादल ने कहा कि बठिंडा, फरीदकोट, पटियाला, जालंधर एवं अमृतसर में 25 करोड़ रूपए की लागत से50 बिस्तरों की क्षमता से पांच ड्रग डी-एडीक्षऩ सैंटर स्थापित किए जा रहें हैं जो शीघ्र ही चालू हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त कैंसर रोग की रोकथाम के लिए पूरे पंजाब में सर्वे करवाया गया है ताकि कैंसर के शीघ्र इलाज किया जा सके। मुख्यमंत्री ने आगे कहाकि कैंसर से पीडि़त लोगों को महंगे इलाज करने के कारण दरपेश मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए अकाली-भाजपा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पंजाब कैंसर राहत कोष स्कीम बनाई गई है जिस तरह प्रत्येक कैंसर रोगी को 1.50 लाख रूपए की वित्तीय सहायता दी जाती है। इसके अतिरिक्त सस्ते रेटों पर दवाइयां भी मुहैया करवाई जा रही हैं। स.बादल ने कहा कि टाटा मैमोरियल सैंटर, मुंबई की तर्ज पर चंडीगढ़ के समीप मुल्लांपुर में विश्व स्तरीय कैंसर हस्पताल की स्थापना की जा रही है जिसके लिए राज्य सरकार ने 50 एकड़ भूमि भी सौंप दी है। उन्होंने आगे कहा कि बठिंडा में भी 100 बिस्तरों की क्षमता वाला एडवांस कैंसर सैंटर बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने मैडिकल क्षेत्र से जुड़े समूचे भाईचारे का आह्वान किया कि आम लोगों विशेष कर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बड़े हितों को ध्यान में रखते हुए अपनी ड्यिूटी समर्पित भावन, वचनबद्धता एवं संजीदगी से निभाएं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकर स. महेशइन्द्र सिंह ग्रेवाल ने बताया कि पंजाब में देश की द्धितीय हैल्थ यूनिवर्सिटी बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साईसिंस, फरीदकोट की स्थापना में मुख्यमंत्री स.प्रकाश सिंह बादल ने बहुत ही अह्म भूमिका अदा की है। इस अवसर पर सी एम सी के बॉयो कैमिस्ट्री विभाग मुखी एवं कांफ्रैंस के चेयरपरसन डा. भारती उप्पल ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए बताया कि इस कांफ्रैंस में देशभर से 500 डैलीगेटों के अतिरिक्त ब्रिटिश,अमरीका व आस्ट्रेलिया से भी डेैलीगेट पहुंचे हुए हैं। इस अवसर पर पंजाब योजना बोड्र के उप-चेयरमैन श्री राजेन्द्र गुप्ता, निदेशक सी एम सी डा.ए जी थामस और सी एम सी के प्रिंसीपल डा.एस एम भट्टी ने भी सम्बोधित किया।