एनयूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए संजय राठी ने पत्रकारों से वोट और समर्थन की अपील

haryana patrakar sangh,HUJ,H.U.J.,huj,haryana union of journalists,national union of journalists,N.U.J,nuj,sanjay rai, sanjay rathi,आई एन वी सी ,

चंडीगढ़,
 नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) के 17वें अधिवेशन को सफल बनाने के मकसद से यूनियन के राष्ट्रीय सचिव संजय राठी ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकारों से मंत्रणा की। अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) में 15 से 17 जून तक होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में 24 राज्यों से लगभग एक हजार प्रतिनिधि मंगलायतन विवि परिसर में मीडिया के समक्ष चुनौतियों पर मंथन करेंगे। इस अधिवेशन का शुभारंभ उपराषट्रपति डा. हामिद अंसारी करेंगे। इनके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राज्यपाल बीएल जोशी के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेगे।haryana patrakar sangh,HUJ,H.U.J.,huj,haryana union of journalists,national union of journalists,N.U.J,nuj,sanjay rai, sanjay rathi,,rathi sanjay
उक्त जानकारी नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय सचिव संजय राठी ने दी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मीडियाकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार, धमकियां और मारपीट की घटनाए ंबढ़ रही हैं। इसलिए राष्ट्रीय अधिवेशन में जर्नलिस्ट्स प्रोटेक्शन एक्ट बनवाने के लिए एक प्रस्ताव के माध्यम से केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा। इसके अलावा मजीठिया वेतन आयंोग की सिफारिशें जल्द लागू कराने और पेड न्यूज के मुद्दे पर व्यापक विचार-विमर्श के बाद प्रस्ताव प्र्स्तुत किया जाएग
इस मौके पर संजय राठी ने राष्ट्रीय उपाघ्यक्ष पद के लिए पत्र

कारों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि 15 जून को नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के अलीगढ़ चुनाव में अवश्य पहुंचे। संगठन के अभाव के कारण पत्रकारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूत संगठन ही पत्रकारों को शोषण और ज्यादतियों से बचा सकता है।
haryana patrakar sangh,HUJ,H.U.J.,huj,haryana union of journalists,national union of journalists,N.U.J,nuj,sanjay rai, sanjay rathi,rai sanjayसंजय राठी ने कहा कि उन्होंने सदैव मीडियाकर्मियो के हितों के लिए प्रयास किए हैं। जब भी कभी पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार से ज्यादती हुई उन्होंने आगे बढ़़कर संघर्ष का बिगुल बजाया है।
यूनियन के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि इस चुनाव में हरियाणा से पंचकूला के संजय राय, जींद के संदीप मलिक, करनाल के विजय शर्मा और मेवात के सुरेंद्र दुआ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हेतू चुनाव मैदान में है।उन्होंने चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल और हरियाणा के राज्य प्रतिनिधियों (डेलिगेट्स) से अपील की कि वे सभी साथियों को वोट और समर्थन देकर विजय बनाएं जिससे हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ के साथियों का प्रतिनिधित्व मजबूती से एनयूजे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हो सके। इस मौके पर हरियाणा यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (एचयूजे) के वरिष्ठ प्रदेश उपाघ्यक्ष संजय राय, एचयूजे के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्रसिंह राठौड़, पंचकूला जिलाध्यक्ष जगदीप शर्मा और कमल कलसी समेत अनेक मीडियाकर्मी इस मौके पर मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here