
शिमला,
प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों विशेषकर जनजातीय ज़िलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चम्बा ज़िलें के पांगी उपमण्डल में गत दिनों से जारी भार बर्फबारी के कारण हाई अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग द्वारा मौसम में सुधार व आसमान साफ रहने की संभावना के दुष्टिगत किन्नौर के उपायुक्त कैप्टन जे.एम. पठानिया, लाहौल एवं स्पीति के उपायुक्त श्री बीर सिंह ठाकुर तथा किलाड़ (पांगी) के आवासीय आयुक्त ने लोगों को हिदायत जारी कर सलाह दी है कि हिमखण्डों के गिरने की संभावना के मध्यनजर वे घरों से बाहर न निकलें। श्री बीर सिंह ठाकुर ने कहा कि स्पीति क्षेत्र व लाहौल के उदयपुर उपमण्डल में आज भी दो से तीन हिमखण्ड खिसके हैं परन्तु इनसे किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि ज़िले के सभी स्कूल 11 फरवरी, 2013 तक बन्द कर दिए गए हैं।