पंचकूलाः
हरियाणा यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (एचयूजे) की गुरुवार को यहां रेड बिशप में हुई एक बैठक में वरिष्ठ पत्रकार संजय राय को (एचयूजे) का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) के राष्ट्रीय सचिव और एचयूजे के अध्यक्ष संजय राठी ने उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी। बैठक में मौजूद वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनके फैसले पर सहमति जताते हुए इसे बेहतर कदम बताया। राठी नेे उम्मीद जताई कि पत्रकारों के प्रदेश के सबसे बड़े और मजबूत संगठन को नए अध्यक्ष संजय राय और ज्यादा ऊंचाई पर ले जाएंगे। कहा, एनयूजे के राष्ट्रीय सचिव होने के नाते उन पर काफी बड़ी जिम्मेवारी है। स्मरणीय है कि संजय राय एचयूजे के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर काम देख रहे थे। उन्होंने कहा कि वह इस अहम जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा से निभाने का हरसंभव प्रयास करेंगे और राठी के मार्गदर्शन में संगठन को और ज्यादा मजबूत और सशक्त बनाने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा पत्रकारों को जोड़ने की कोशिश करेंगे। राठी ने कहा कि कुछ जिम्मेवारी कम होने के बाद वे और ज्यादा सक्रियता से काम कर सकेंगे। संजय राय दिल्ली और चंडीगढ़ से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक हैं और पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करने वाले अगुवा लोगों में माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि मार्च-2013 में कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी में अभी से जुट जाएंगे। इस काम में उन्हें अन्य पत्रकार संगठनों के लोगों के सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एचयूजे की सभी जिला इकाइयों को ज्यादा से ज्यादा पत्रकारों को एक मंच पर लाने के निर्देश दिए जाएंगे। प्रदेश इकाई की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें आगामी रणनीति बनाई जाएगी।
THANX ….. AAP SABHI KA SAHYOG CHAHIYE .