दिल्ली,,
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और मुख्यमंत्रियों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यों की सराहना की। गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश में सर्वहारा वर्ग के कल्याण एवं आर्थिक मजबूती के लिए शुरू किये गये कार्यों की विशेष प्रसंशा की और कहा कि मध्यप्रदेश सहित अन्य भाजपा मुख्यमंत्रियों के विशेष कार्यक्रमों पर एक फिल्म बनाई जाय और उसे विदेशो में दिखाया जाना चाहिए ताकि दुनिया यह जान सके कि भाजपा सर्वहारा वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। श्री मोदी के इस सुझाव पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की।