ब्यूरो
नई दिल्ली. भारतीय रेल ने अप्रैल-अगस्त, 2009 के दौरान 357.99 मिलियन टन माल ढोया। पिछले वर्ष की इसी अविध के 336.00 मिलियन टन माल के मुकाबले 21.99 मिलियन टन की बढत हासिल करते हुए 6.54 प्रतिशत की वृध्दि दर्ज की गई है।
अगस्त, 2009 के दौरान, भारतीय रेल ने 73.22 मिलियन टन माल ढोया। पिछले वर्ष की इसी अवधि में भारतीय रेल ने 65.27 मिलियन टन माल ढोया था, जिसमें इस वर्ष 12.18 प्रतिशत की वृध्दि दर्ज करते हुए 7.95 मिलियन टन की बढत हासिल की गई है।
Hypotheken? Heel veel hypotheek informatie: verschillende hypotheekvormen, hypotheekrentes, nationale hypotheek garantie, hoe een hypotheek te vergelijken.