अमिटी विश्वविद्यालय जयपुर में आयोजित ओरिएंटेशन डे कार्यक्रम में कुलपति प्रो. अमित जैन एवं प्रो-वाईस चांसलर प्रो. जी.के. असेरी ने मंच पर पधारे अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, डिजिटल डिप्लोमैट एवं विश्वविद्यालय के सलाहकार प्रो. डी.पी. शर्मा ने नवप्रवेशी छात्रों को संबोधित करते हुए जीवन में हमारे संस्कार और मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में हमारे प्राचीन ग्रंथों एवं शास्त्रों से अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए, जिससे विद्यार्थियों को जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रेरणा मिली।
स्वच्छता मिशन के प्रधानमंत्री द्वारा मनोनीत राष्ट्रीय एम्बेसडर होने के नाते स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए प्रो. शर्मा ने सभी नए विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों एवं स्टाफ के साथ मिलकर स्वच्छता शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे हम सभी को निभाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में अक्षय पत्र फाऊंडेशन, माइक्रोसॉफ्ट सिलिकॉन वैली यूएसए, एवं भारत की साइबर सिक्योरिटी कंपनी के सीईओ ने भी अपने विचार व्यक्त किये।