खुद बनाई अपनी जगह, ‎किसी ने नहीं ‎दिया साथ   

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने हॉलीवुड ‎क‎रियर को लेकर बात की। उन्होंने कहा ‎कि हॉलीवुड में उनकी एंट्री के पर्याप्त मौके नहीं थे। वह स्टोरीज क्रिएट करने के पावर के साथ इसी बात को बदलना चाहती थीं। हालां‎कि अब ‎प्रियंका खुद ही एक प्रोड्यूसर बन गई हैं। इस पर ‎प्रियंका ने कहा ‎कि “जब मैंने यहां काम करना शुरू किया था, तो किसी ने मेरे लिए रास्ते नहीं बनाए थे बल्कि हॉलीवुड में तो दक्षिण एशियाई या मेरे जैसे दिखने वाले लोगों के लिए मौके बेहद ही सीमित हैं। मैं एक ऐसी निर्माता बनना चाहती थी, जो ऐसे अवसर प्रदान करे।” उन्होंने बताया, “मैंने खुद को एक जगह सीमित नहीं रखा। मैं जिस बात को महसूस करती हूं, उसे सामने रखने पर यकीन रखती हूं। मैं मिंडी कैलिंग के साथ कॉमेडी कर रही हूं, जो कि शायद हॉलीवुड में बनी कुछेक रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में से एक होगी, जिसमें आपको सारे कलाकार दक्षिण एशियाई मिलेंगे। मुझे याद नहीं कि ऐसा आखिरी बार कब हुआ होगा इसलिए यह मेरे लिए काफी रोमांचक है। मुझे इस चीज की तलब थी।” प्रियंका ने यह भी कहा, “मैं एक रिएलिटी शो भी कर रही हूं, जिसमें संगीत का जश्न मनाने के लिए लगभग सभी समुदाय, जाति के लोग शामिल होंगे। इसमें मैं भारतीय संगीत को वैश्विक मंच पर ले जाने का काम कर रही हूं।” PLC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here