सभी धर्मों के पवित्र-स्थलों को जोड़ने के लिए राज्य स्तर पर कार्य-योजना बनाई जाएगी – शिवराज सिंह चौहान

 

आई.एन.वी.सी,,

 

भोपाल,,

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्जैन में उज्जैन और ओंकारेश्वर के बीच बस सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा है कि सभी धर्मों के पवित्र-स्थलों को जोड़ने के लिए राज्य स्तर पर कार्य-योजना बनाई जाएगी। पर्यटन निगम की इस बस सेवा से दो ज्योर्तिलिंग स्थलों की यात्रा में पर्यटकों को सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन में ही श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित एक कृष्णायन बनाने की घोषणा भी की। कृष्णायन में सजीव चित्रों का समावेश होगा।

 

राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष डॉ.मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक नगरों को भी इसमें शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उज्जैन से ओंकारेश्वर के बीच चलाई जा रही पर्यटन विकास निगम की बस से यात्रा करने वाले श्रद्धालु अब एक ही दिन में दो ज्योर्तिलिंगों के दर्शन का लाभ ले सकेंगे। किराया भी रियायती रखा गया है।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, प्रभारी मंत्री श्री विजय शाह सहित अनेक निर्वाचित जन-प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

 

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान श्री महाकालेश्वर की चौथी सवारी के अवसर पर सपत्नीक श्री महाकालेश्वर भगवान की पूजा-अर्चना की। उन्होंने चंद्रमौलेश्वर भगवान के मुखौटे का पूजन-अर्चन कर सवारी को काँधा देकर नगर भ्रमण की ओर रवाना किया। इस दौरान आदिम-जाति कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शाह, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्यजन मौजूद थे।

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आज दोपहर में हवाई जहाज से उज्जैन पहुँचने पर प्रभारी मंत्री श्री विजय शाह, महापौर श्री रामेश्वर अखंड, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष डॉ.मोहन यादव, विधायक श्री शिवनारायण जागीरदार, श्री शान्तिलाल धबाई और श्री रोड़मल राठौर ने अगवानी की। मुख्यमंत्री के साथ सहकारिता एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन और उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय भी हवाई जहाज से उज्जैन पहुँचे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here