क्षितिज तारे और इमरान हाशमी फिर एक साथ

आई. एन.वी.सी,
मुंबई ,
क्षितिज तारे की आवाज में गज़ब की मिठास है, जो भी एक बार सुनता है उनकी आवाज का दीवाना हो जाता है. इन दिनों उनका गाया गीत ऐ खुदा (मर्डर-२) आजकल बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है. यह गीत अभिनेता इमरान हाशमी  पर फिल्माया गया है. वैसे सभी जानते हैं कि इमरान पर फिल्माए अधिकतर सभी गीत बहुत ज्यादा  ही लोकप्रिय होते हैं. ऐ खुदा गीत से पहले भी क्षितिज इमरान के लिए गीतों को गा चुके हैं और वो गीत भी बहुत ही पसंद किये थे श्रोताओ ने. फ़िल्म ट्रेन में उन्होंने इमरान के लिए बीते लम्हेजिन्दगी ने जिन्दगी भर गम दिये गीतों को गाया था.

और  आप सभी जानते है, कि यह दोनों ही गीत  कितने लोकप्रिय हुए  और आज भी लोग इन्हें सुनते हैं.  इसका मतलब यह हुआ कि क्षितिज और इमरान दोनों ही एक दूसरे के लिए लकी हैं.

1 COMMENT

  1. Hello,

    Kshitij is great and having superb voice … and Emraan rocks by his acting…
    Both together makes up a good tuning ..
    I am fan of both of them ….
    I want to meet both of them and have a talk and one pic with both of them….
    Hope so one day I will get a chance to meet both of them …

    Regards,
    Bhushan R.Singe
    Mumbai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here