सुरेन्द्र अग्निहोत्री साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित

JOURNALIST SURENDRA AGNIHOTRI,surendra agnihotriआई एन वी सी न्यूज़
लखनऊ ,
आई एन वी सी न्यूज़ समूह के उत्तर प्रदेश इकाई के  प्रमुख  सुरेन्द्र अग्निहोत्री को साहित्य गौरव से सम्मानित किया गया ! सुरेन्द्र अग्निहोत्री दिनक भास्कर के साथ साथ और भी कई बड़े खबरिया समूहों में अहम् पदों पर रहकर एक पत्रकार की भूमिका निभा चुके हैं !

राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ0प्र0 का वार्षिक पुरस्कार एवं सम्मान समारोह,विश्वेश्वरैया प्रेक्षा ग्रह’, लोक निर्माण विभाग का सभागार, राजभवन के सामने, महात्मागाँधी मार्ग, लखनऊ मेंमुख्य अतिथि प्रो0 अभिषेक मिश्र, मा0 राज्यमंत्री, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 होंगे एवं समारोह की अध्यक्षता डा0 हरशरण दास, प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उ0प्र0 शासन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नरेन्द्र कुमार चैबे, प्रमुख सचिव, उ0प्र0 विधान परिषद एवं श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, फाउन्डर ट्रस्टी, हेल्प यू ट्रस्ट, की गरिमामयी उपस्थिति में सुरेन्द्र अग्निहोत्री को साहित्य गौरव से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here