आई एन वी सी,
भोपाल,
मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की परियोजना क्रियान्वयन इकाई, मुरैना में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ महाप्रबंधक राजीव कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस आशय के आदेश जारी किये गये हैं। प्रधानमंत्री ग्राम-सड़क निर्माण कार्यों के निष्पादन, संधारण और पर्यवेक्षण में गुणवत्ता तथा कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में निलम्बन की यह कार्यवाही की गई है। निलम्बन अवधि में श्री शर्मा का मुख्यालय मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण कार्यालय, भोपाल रहेगा।
राजीव कुमार शर्मा के निलम्बन की वजह से मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की परियोजना क्रियान्वयन इकाई, मुरैना के महाप्रबंधक पद का अतिरिक्त कार्यभार श्री के.के. खरे को सौंपा गया है। श्री खरे महाप्रबंधक परियोजना क्रियान्वयन इकाई, ग्वालियर के पद पर पदस्थ हैं।