5 जगह होगा ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का ट्रायल   

नई दिल्ली । ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के तीसरे और अंतिम चरण के मानव (ह्यूमन) ट्रायल के लिए भारत में पांच स्थानों पर तैयारी पूरी हो गई है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने इस वैक्सीन के उत्पादन के लिए भारत के सीरम इंस्टीट्यूट को चुना है। इसके पहले दो चरणों के ट्रायल्स के नतीजे पहले ही प्रकाशित हो चुके हैं। सीरम इंस्टीट्यूट के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल की तैयारी कर रहा है, जिसमें यह देखा जाएगा कि प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में बीसीजी वैक्सीन प्रभावशाली है या नहीं। इससे पहले वैज्ञानिकों ने 20 जुलाई को घोषित किया था कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा कोरोना वायरस के उपचार के लिए तैयार किया गया वैक्सीन सुरक्षित नजर आता है और परीक्षण के दौरान इसके प्रभावी नतीजे सामने आए हैं। अधिक उम्र के लोगों, जटिल बीमारियों से जूझ रहे मरीजों और चिकित्सा कर्मियों में संक्रमण और उसके दुष्प्रभाव को कम करने में बीसीजी वैक्सीन वीपीएम-1002 के प्रभाव को परखने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल कर रहा है। इसके लिए छह हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों और लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। PLC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here