मुंबई के स्टूडियो कमालिस्तान में फ़िल्म “एक बुरा आदमी” के आयटम नंबर की शूटिंग हो रही थी, अभिनेता अरुणोदय ने अपने स्टेप्स बै क ग्राउंड डांसर्स के साथ पूरे कर लिए थे और इंतज़ार हो रहा था डांस करने में उनका साथ देने के लिए अभिनेत्री रिया सेन का, जो कि अभिनेता अरुणोदय के साथ डांस करने वाली थी लेकिन इंतज़ार करते — करते थक गये अभिनेता अरुणोदय, निर्देशक इशराक व मीडिया के लोग लेकिन वो नही आयी जबकि वो अपनी मेकअप वैन में ४ घंटे से बैठी थी . इंतज़ार कर करके नाराज होकर चले गये पत्रकार, लेकिन रिया सेन ऐसे नखरे दिखा रही थी कि क्या बतायें. उनके नखरों से परेशान होकर निर्देशक इशराक शाह ने उनको अपनी फ़िल्म से निकाल दिया और कहा कि, ” इंतज़ार की भी हद होती है और न आने की भी कोई वाजिब वजह होती है” इतना सब होने के बाद रिया ने सन्देश भिजवाया कि,” यह सब निर्देशक का पब्लिसिटी स्टंट है.”
इसी आनन फानन में “इरिना” को बुलाया गया जिसने “दे ताली ” में रितेश के साथ डांस किया था कोरियोग्राफर जयेश प्रधान के साथ आधे घंटे की रिहर्सल के बाद इरिना ने “उछल गयी छमिया क्वारों के बीच में, धूम मची है हजारों के बीच में” डांस किया. कोरियोग्राफर जयेश प्रधान ने पिछले हुई फ़िल्म “आरक्षण” में भी कोरियोग्राफी की थी.