रियाद । कोरोना महामारी के दौर में भी हज श्रद्धालुओं को राहत देते हुए सऊदी सरकार ने फैसला लिया है कि 29 जुलाई से हज यात्रा की शुरुआत की जाएगी। लेकिन सुरक्षा एवं बचाव के मद्देनजर इस वर्ष केवल 1000 श्रद्धालुओं को ही भाग लेने की अनुमति होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वहीं इस यात्रा में 65 वर्ष से उपर के यात्रियों को भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।
अगर कोई यात्रि इस यात्रा के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं पाया जाता है तो उनकी यात्रा रद्द कर दी जाएगी। PLC.