स्वास्थ्य सेवाओ पर दें ध्यान

dआई एन वी सी न्यूज़
लखनऊ,
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लोगों से स्वयं और अपने परिवार को मच्छर जनित बीमारियों से बचाने के लिए जरूरी उपाय अपनाने की अपील की है। उन्होंने प्रदेश में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाव के लिए ‘‘हर रविवार, मच्छरों पर वार’’ विषयक जन जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।

स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि लोग इन बीमारियों से बचाव व नियंत्रण के लिए आवश्यक उपाय अपनायें और ऐसी किसी भी समस्या पर अपने निकटतम सरकारी चिकित्सालय या फिर टोल फ्री नं0-18001805145 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए लोगों का सहयोग आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक रविवार को यदि वे कूलर, पानी की टंकियों को साफ कर उपयोग में लायें और जहां कहीं भी पानी रूका हो उसे साफ करें तो काफी सुरक्षित रहेंगे। इसके साथ ही मच्छरों को रोकने के लिए दरवाजों और खिड़कियों में जाली लगवा लें, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहने, मच्छरों से बचाव के लिए क्रीम, स्प्रे, अगरबत्ती आदि का प्रयोग करें तभी इसको रोकने में पूर्ण सफलता मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here