आईएनवीसी
नई दिल्ली. वित्त मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में लघु रत्न-1 का दर्जा प्राप्त भारतीय सुरक्षा मुद्राणालय और टकसाल निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) ने स्वर्ण पदकों के निर्माण और विपणन के लिए हस्तशिल्प और हथकरघा निर्यात निगम (एचएचईसी) के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए है। भारत सरकार की टकसाल दशकों से सोने-चाँदी की गतिविधियों में अपने विश्वास के लिए जानी जाती है। इस समझौते पत्र पर हस्ताक्षर के साथ जनता को गुणवत्तायुक्त स्वर्ण पदकों की उपलब्धता एचएचईसी के माध्यम से सुनिश्चित हो सकेगी।
नई दिल्ली में इसके मुख्यालय के साथ, एसपीएमसीआईएल की चार टकसालें, दो बैंक नोट, दो सुरक्षा प्रैस और एक स्टाम्प कागज मिल हैं। यह बैंक नोट, सिक्के, संस्मारक, पदक, डाक स्टेशनरी, पासपोर्ट स्टॉम्प पेपर और अन्य सुरक्षा उत्पादों का निर्माण करती है। निगम की स्थापना 13 जनवरी, 2006 में की गई थी।