आई.एन.वी.सी,,
मुम्बई,,
पिछले दिनों बिग बी ने मुंबई में ‘हनुमान चालीसा’ को लॉन्च किया. वीकोन म्यूजिक एंड इंटरटेनमेंट और ए बी कॉर्प लिमिटेडकी पेशकश इस एलबम में बिग बी ने २० गायकों के साथ “हनुमान चालीसा” को गाया है.
ऐसा पहली ही बार हुआ है किसी एलबम में २१ गायकों ने एक साथ “हनुमान चालीसा” को गाया है. इस एलबम में संगीत दिया है संगीतकार आदेश श्रीवास्तव ने और रिलीज़ किया है वीकोन म्यूजिक ने. वीकोन म्यूजिक के जे के श्रीवास्तव ने इसकी रचना की है और वी के श्रीवास्तव ने इसका निर्माण किया है.
सफेद रंग के कुरते पजामें अमिताभ बच्चन हमेशा की तरह आकर्षक लग रहे थे. उनके साथ इस अवसर पर गायक मनोज तिवारी, आदेश श्रीवास्तव, सूफी गायक हंसराज हंस व बाबुल सुप्रियो भी उपस्थित थे. शामक दावर के डांस ग्रुप ने इस अवसर परफोर्म भी किया.
इस कार्यक्रम में जया बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन, यश चोपड़ा, रमेश सिप्पी व रमेश तौरानी भी उपस्थित थे.