समझौता ब्लास्ट में असीमानंद का नहीं, बल्कि डेविड पोल मैन हेडले शामिल था : नरदेव शर्मा

samjhauta blast , swami aseemanand,kamal chouhan,rajendra chaudhary,national investigation agency,सुखजीवन शर्मा,
आई एन वी सी,
पंचकूला,
समझौता ब्लास्ट मामले के आरोपी स्वामी असीमानंद, कमल चौहान व राजेंद्र चौधरी उर्फ पहलवान को एनआईए द्वारा पंचकूला स्थित विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से स्वामी असीमानद द्वारा जमानत याचिका कोर्ट में दायर की। इस दौरान असीमानंद ने मीडिया कर्मियों को कहा की वे निर्दोष हैं और उनको जमानत जरुर मिलेगी। वहीं असीमानंद ने कहा कि उन्होंने जेल में भूख हड़ताल इसलिए की थी, क्योंकि वे गृहमंत्री द्वारा दिए गए ब्यान से काफी नाराज है, जिसके लिए सुशील कुमार शिंदे को माफी मंगनी चाहिये। समझौता ब्लास्ट के आरोपी असीमानंद के वकील नरदेव शर्मा ने कहा कि उनकी ओर से कई आधार बनाकर जमानत की अपील की गई है। नरदेव शर्मा ने कहा की समझौता ब्लास्ट में असीमानंद का नहीं, बल्कि डेविड पोल मैन हेडले शामिल था। नरदेव शर्मा ने कहा कि इसमें विभिन ग्राउंड बनाये गये है, जिसमें की समझौता एक्सप्रेस की इंटरनेटिव इन्वेस्टीगेसन भी है। यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी कौंसिल के रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी लोग समझौता बलास्ट में आरोपी हैं। डेविड हेडले की तीसरी पत्नी फैजा अतुला ने ब्याना दिया था कि मेरे पति ने ब्लास्ट करवाया था, जिसके बारे में उसने मुझसे बताया था। एनआईए के वकील आरके हांडा ने बताया कि स्वामी असीमानंद की ओर से गृह मंत्री सुशील शिंदे के खिलाफ जो नोटिस डाला गया था, उस पर आज जबाब दायर किया गया है कि यह एक राजनीति से प्रेरित मुद्दा है और उसका इस केस से कोई भी लेना देना नहीं है। हांडा ने बताया कि 1 मार्च को लोकेश शर्मा के प्रोडक्शन वारंट के लिए याचिका डाली जायेगी। वहीं असीमानंद ने कहा कि सुशील कुमार शिंदे के बयान से सभी आहत हंै, जो उन्होंने बायांन दिया है उसके लिए उनको माफ़ी मांगनी चहिये। साथ ही उन्होंने कहा कि वे सब निर्दोष हैं और उन्हें जमानत मिलनी
चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here