invc..
संसदीय और सेल टीम के बीच सेल ट्राॅफी के लिए आज नई दिल्ली के बाराखम्भा रोड स्थित मार्डन स्कूल के क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट मैच खेला गया। सेल की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 149 रन बनाये। माननीय केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री वीरभद्र सिंह, माननीय केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री ए. साई प्रताप और सेल अध्यक्ष श्री एस. के. रुँगटा ने, बड़ी आसानी से 6 विकेट शेष रहते ही मैच जीतने वाली संसदीय टीम को सेल ट्राॅफी प्रदान की।
संसदीय टीम के श्री दीपेन्द्र हूडा (सांसद) को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, श्री के. पी सिंह देव (सांसद) को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, श्री चेतन चैहान(सांसद) को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक और श्रीमती रानी नराह (सांसद) को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सेल टीम के श्री गौतम नाग को सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर चुना गया।