
हरयाणा,
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री हर्ष महाजन ने मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के उन प्रयासों की सराहना की है, जिसमें उन्होंने विश्व बैंक एवं आर्थिक मामले विभाग (डी.ई.ए.) से 550 करोड़ रुपये स्वीकृत कराने में सफलता हासिल की है। यह राशि प्रदेश में हरित वृद्धि एवं सत्त विकास को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि श्री वीरभद्र सिंह प्रदेश के पर्यवरण के सरंक्षण के प्रति गम्भीर हैं और पहाड़ी राज्य के सही मायनों में संरक्षक है। प्रदेश सरकार राज्य के वैभव से होने वाले खिलवाड़ को किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। उन्होंने विश्व बैंक से 500 करोड़ रुपये के ‘क्लीन टैक्नॉलोजी फण्ड’ की स्वीकृति के लिए भी मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री की हाल ही में प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के साथ नई दिल्ली में आयोजित बैठक में प्रदेश केे लिए विशेष औद्योगिक पैकिज को 2020 तक बढ़ाने के मामले को उठाने की भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास को गति देने के प्रति कृतसंकल्प है, जिसके लिए विख्यात औद्योगिक घरानो को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया जायेगा ताकि यहां के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सूचना एवं जैव प्रौद्योगिकी पर आधारित उद्योगों के साथ-साथ प्रदूषण न फैलाने वाली इकाइयों को भी प्रोत्साहित कर रही है।