रायल्टी से होगी आपदा पीडितों की सहायता

hrish rawat invc newsआई एन वी सी न्यूज़
देहरादून,
मुख्यमंत्री हरीश रावत से एयर कमोडोर, एयर आफिसर कमाडिंग देहरादून नितिन सेठी ने भेंट कर उन्हें सुनामी से बचाव एवं उसके प्रभावों से सम्बंधित अपनी पुस्तक ‘ए फ्यू गुड मैन एण्ड द एग्री सी’ ;। थ्मू ळववक डमद ।दक ज्ीम ।दहतल ैमंद्ध की प्रति भेंट की।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने पुस्तक को आपदा से बचाव के लिये उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक को सैन्य अधिकारी ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों के आधार पर लिखा है, जिनका सुनामी अथवा आपदा से बचाव में अहम योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि आपदा चाहे किसी भी रूप में आये उसके प्रभावों को कम करना जरूरी है। एयर कमोडोर श्री नितिन सेठी की यह पुस्तक इसके लिये किये जाने वाले बचाव कार्य मंे भी सहायक होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तक स्कूल व कालेजों के लिय भी उपयोगी होगी। आपदा से बचाव की जानकारी स्कूली स्तर से दिये जाने की भी उन्होंने बात कही। एयर कमोडोर नितिन सेठी ने कहा कि यह पुस्तक सभी के लिये उपयोगी होगी, इस पुस्तक का हिन्दी में भी अनुवाद करने का भी उनका विचार है। उन्होंने कहा कि पुस्तकों से मिलने वाली रायल्टी भी वे आपदा पीडितों की सहायता के लिये देगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here