मुम्बई,,
‘यह कसूर मेरा है’ यह गीत गाया है बाबू जी फेम गायिका सोनू कक्कड ने फिल्म ‘जिस्म -२’ में. यह गीत आजकल श्रोताओं में बहुत लोकप्रिय हो रहा है. प्यार में डूबा यह गीत ऐसा है जिसे बार — बार सुनने को जी करता है. मिथुन ने ही इसे लिखा है और संगीत भी उसी का है. हालाँकि सोनू ने पहले ‘‘बाबू जी जरा धीरे चलो’’ जैसा आयटम नंबर गाया था जो आज भी याना गुप्ता की पहचान बना हुआ है. ऐसा तड़क – भडक आयटम नंबर गाने वाली सोनू की आवाज़ में इस तरह का शांत गीत जिसमें संगीत बहुत ही कम है, बहुत ही अच्छा है सुनने में.
यह गीत सोनू को अलग ही ऊँचाई पर पहुँचायेगा. यह गीत ऐसा नही है जिसे श्रोता जल्दी ही भूल जायेगे बल्कि कानों को सुकून पहुंचाने वाले इस गीत को लंबे समय तक याद रखेगें.