मॉडल स्कूल ने मनाया मदर्स डे

0
53

अम्बेडकर चौंक स्थित मॉडल स्कूल,मदर्स डे,प्रधानाचार्या सुश्री तरू गुप्ताआई एन वी सी ,
रोहतक,
अम्बेडकर चौंक स्थित मॉडल स्कूल में आज मदर्स डे मनाया गया। जैसा कि हम जानते हैं कि ‘मदर्स डे’ हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इसी संदर्भ में अलग-अलग कक्षाओं में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने ‘माँ’ को समर्पित कविताएं सुनाई। बच्चों ने भाषण दिए, ग्रीटिंग कार्ड बनाए और ‘माँ’ को समर्पित कोलाज बनाए। इन गतिविधियों में बच्चों की रचनात्मकता देखते ही बनती थी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुश्री तरू गुप्ता ने कहा कि माँ का स्थान जीवन में भगवान के समान है। भगवान हमें जन्म देता है लेकिन माँ ही हमें संवार कर सुशील और अच्छा इन्सान बनाती है। माँ-बच्चे का संबंध दुनिया का सबसे पवित्र संबंध है। हमें अपनी माँ का दिल से सत्कार करना चाहिए, तभी ‘मदर्स डे’ मनाने का महत्व है।
आगामी रविवार को ‘मदर्स डे’ को लेकर बच्चों का उत्साह चरम पर था। वे माँ को उपहार देने के बारे में, कार्ड बनाने के बारे में बातें करते दिखाई दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here