आई एन वी सी,
भोपाल,
भोपाल में विद्युत लाईनों के रख-रखाव तथा निर्माण कार्य के चलते 6 मई को विभिन्न क्षेत्र में अलग-अलग समयानुसार बिजली बंद रहेगी।
महाप्रबंधक शहर वृत्त श्री अनिल खत्री के अनुसार ऋतुराज कालोनी, गोयल हरि अपार्टमेन्ट, नीलकंठ कालोनी, संजय नगर, मौलाना आजाद कालोनी, ईदगाह हिल्स, कान्वेंट स्कूल, ब्राईट कालोनी, प्रिंस कालोनी, प्रभु नगर, रामनगर,नियामतपुरा आदि क्षेत्र में प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहेगा।
रेजीमेंट रोड, कुम्हारपुरा, विनोबा कालोनी, शाहजहाँनाबाद, कच्ची मस्जिद, पुराना कोर्ट, मास्टर लाल सिंह अस्पताल,एम.पी.एग्रो, पुतलीघर, फखरूददीन मस्जिद का क्षेत्र इंद्रानगर, न्यू राजीव नगर, वंसुधरा कालोनी, टीला जमालपुरा क्षेत्र में प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक, 1100 क्वार्टर, ई-7, हनुमान मंदिर, एच.एक्स. मेक्स, दिव्यानी हास्पिटल, पंजाब नेशनल बैंक आदि क्षेत्र में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
इसी प्रकार बल्लभ नगर, तुलसी विहार, रचना विहार, आधारशिला (ईस्ट ब्लाक) क्रिस्टल आईडियल, सौम्या विहार,अवंतिका, लवकुश नगर, सुरभि विहार, आधारशिला, सांई कालोनी, युगान्तर एवं संबंधित क्षेत्र प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक विद्युत प्रदाय होना अवरूद्ध रहना शामिल है।