भारत और सउदी अरब हुई ; प्रत्यर्पन संधि !

एम् .ए रिजवी ,,

रियाद ,,

भारत और सउदी अरब के बीच प्रत्यर्पन  संधि हो गयी है ! सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज और भारतीय प्रधानमंत्री  मनमोहन सिंह एक साथ हस्ताक्षर किये !
इस संधि के अलावा और कई और महत्त्वपूर्ण संधियों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है !
सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज 26/ 11 हमले की निंदा करते हुए कहा की पुरे अर्ब के नेताओ ने इस हमले की एक स्वर में निंदा की थी !

गोरतलब है की  28  बाद कोई भारतीय प्रधान मंत्री सऊदी अरब के दौरे पर है , 28  साल पहले S तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी के बाद किसी भी भारतीय  प्रधानमंत्री का ये पहला राजनेतिक सउदी अरब दौरा है ! सन 1982  में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी सउदी अरब के दौरे पर गयी थी !

इससे पहले  सऊदी अरब के शासक – शाह अब्दुल्लाह  4  साल पहले  भारत आए थे तथा 26  जनवरी, गणतंत्र दिवस मोके पर भारत के खास मेहमान थे .!

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का ये सउदी अरब का दोरा काफी महत्त्वपूर्ण ! समझा जा रहा है की दोनों देश बीच बड़े – बड़े समझौतों पर दस्तखत  होंगे

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शूरा काउंसिल को संबोधित करने का नियोता मिला है !  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वहां बसे भारतीओ से भी मिलेंगे

s2010022727536

s20100227275361

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here