
चंडीगढ़,
हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद जिला में पुलिस टीम पर फायर करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान फरीदाबाद जिला में खेड़ी मौड़ पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि युवक जफरू व हरिऔम हथियारों समेत इस समय गांव ताजुपुर निवासी मोहित के ट्यूबवैल पर बने कमरे में बैठे हुए हैं। तुरंत रैड की जावे तो काबू आ सकते हैं। पुलिस टीम ने रैडिंग पार्टी तैयार कर मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंच कर चारों तरफ से दोनों को घेरकर ललकारा तो जफरू नामक युवक ने कमरे से बाहर निकल कर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस टीम ने अपने बचाव में सरकारी रिवाल्वर से दो हवाई फायर किए, जब पुलिस टीम ने आरोपी से कहा कि वे चारों तरफ से घिर चुके हैं तो जफरू ने अपने हथियार जमीन पर फैंक दिया व दोनों आरोपियों ने अपने अपने हाथ ऊपर कर लिये। पुलिस ने दोनों आरोपियों का काबू करके पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम पता हरिओम व जफरू निवासी खेड़ी कलां बताया। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 9 जिन्दा कारतूस, एक देशी पिस्तौल व दो खाली खोल बरामद कर धारा 353/186/307/34 आईपीसी व शस्त्र अधिनियम के अधीन अभियोग अंकित कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।