जे. इक़बाल
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) . पाकिस्तान सेना और तालिबान के बीच जंग जारी है. पाक सेना ने उत्तर पश्चिम सीमांत क्षेत्र में हमले कर 14 तालिबानी लड़ाकों को मार गिराया है। पिछले 24 घंटे से जारी सैन्य कार्रवाई के दौरान पाक सेना के नौ जवान भी शहीद हुए हैं।
डीर के मैदान कस्बे में सेना की कार्रवाई में सूफी का पुत्र किफायतुल्लाह मारा गया है। सूफी के नेतृत्व में चलने वाले संगठन ‘तहरीक-ए-निफाज-ए-शरिया मुहम्मदी ने स्वात के उत्तर पश्चिम में शरिया कानून लागू करने की मुहिम छेड़ी हुई है।
पाक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने तालिबान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए कहा है कि स्वात में शरिया कानून लागू करने के बावजूद चैन-अमन कायम नहीं हो पाया। इसलिए सरकार तालिबान से अब और बातचीत करना नहीं चाहती.
गौरतलब है कि सेना की कार्रवाई में अब तक करीब 300 तालिबानी मारे गए हैं, जबकि 20 से ज्यादा सैन्य कर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
one more document. come across that kind of information and written groundwork for a client, and material.
Took me adjust to peruse all the comments, but I indeed enjoyed the article. It proved to be Very helpful to me and I am steady to all the commenters here! It’s always keen when you can not only be aware of, but also entertained! I’m unflinching you had entertainment critique this article.