पंजाब में लगातार हार से कांग्रेस के जीरो बेस की पोल खुली : मदनमोहन मित्तल

madan mohan mittalआई एन वी सी,
पंजाब,
पंजाब में हुई लगातार हारों में पंजाब मे कांग्रेस के जीरो आधार की पोल खोल दी है। अब कांगे्रसी नेता इस नमोशी से बचने और केन्द्रीय लीडरशिप की आगे अपने असितत्व को कायम रखने के लिए बेबुनियाद और निराधार बयान बाजी कर रहे है पंजाब कांग्रेस द्वारा स्वास्थ्य विभाग विरूद्ध जारी बयानों का कड़ा नोटिस लेते हुये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मदनमोहन मित्तल ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने में कोई कसर बाकी नही छोडी जा रही और स्वास्थ्य विभाग पूरी सुहृदयता से कार्य कर रहा है। श्री मित्तल ने बताया कि इस महीने के अंत तक स्वास्थ्य विभाग में 400 अन्य नये प्रसिद्ध डाक्टरों भर्ती की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मौजूदा स्वास्थ्य ढांचे का मजबूत करने के साथ साथ सदियों पुरानी भारतीय उपचार विधि आयुर्वैद को मजबूत करने के लिए आयुर्वैदिक डाक्टरों को भर्ती किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों में सभी दवाईयां निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।  मित्तल ने बताया कि पंजाब में अकाली भाजपा सरकार ने ही सरकारी नौकरियों मेे भर्ती खोलकर लाखों बेरोजगार नवयुवकों को पारदर्शी ढंग से सरकारी नौकरियों दी है। जबकि कांग्रेस के राज्य समय दौरान राज्य में सरकारी नौकरियों पर पांबदी लगा दी गई थी। उन्होने बताया कि पंजाब में कैंसर के खात्मे के लिए किये जा रहे प्रयत्न के तहत पंजाब सरकार द्वारा टाटा मैमोरियल अस्पताल मुम्बई के साथ मिलकर सरकारी अस्पतालों में कैंसर ट्रीटमैंट सैंटर खोले जा रहे है। मित्तल ने कहा कि पंजाब के सूझवान लोग अब कांग्रेस के पंजाब विरोधी चेहरे से भलीभांति अवगत हो चुके है। लोगों का पता है कि पंजाब कांग्रेसके नेताओं ने कभी भी केन्द्र की कांग्रेस की अध्यक्षता वाली सरकार से पंजाब के कल्याण के लिए किसी विकास पैकेज की मांग नही की जबकि पंजाब में अकाली भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यो में केन्द्र सरकार के साथ मिलकर रूकावटें पैदा की जाती है। स्वास्थ्य मंत्रीने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों को उनके निवास स्थान के समीप स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने के उदेश्य से डाक्टरों की बदलिया की गई है। जिस संबधी बयानबाजी करके कांग्रेस का लोक विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होने कहा कि कांग्रसियों को पंजाब के लोगों से कोई लगाव नही बल्कि वह तो अपने बुरे राजनीतिक हितो की खातिर एसी कमरों में बैठकर ऐसे बयान दे रहे है। मित्तल ने कांग्रसियो को परामर्श देते हुये कहा कि अकाली भाजपा सरकार विरूद्ध बोलने से पहले अपने घर में झांक कर देखना चाहिए जहां कोई नेता ही नही और प्रत्येक स्वयं को बडा नेता साबित करने की दौड में लगा हुआ है उन्होने बताया कि कांग्रेस के बारे में मीडिया में भी रिपोर्टे आ रही हेै कि प्रत्येक अपने अपने धड़े के लेकर केन्द्रीय कांग्रेस के पास पेशकारी दे रहे है।   मित्तल ने पंजाब कांग्रेस के नेताओं को उनकी केन्द्रीय मंत्री संतोष चौधरी द्वारा पंजाब में स्वास्थ्य सुविधाओं संबधी दिये बयान को अवगत करवाते हुये कहा कि स्वयं उनकी मंत्री ने पंजाब सरकार द्वारा राज्य के 100 अस्पतालों को मजबूत करने के लिए किये जा रहे यत्नों की बात कही है। उन्होने कहा कि पंजाब में अपना आधार गवंा चुकी कांग्रेस सुर्खियों में रहने के लिए एम्बुलैंसों पर मुख्यमंत्री की लगी फोटो के बारे में बेबुनियाद बयान बाजी कर रही है उन्होने कहा कि ऐसी हरकते करने की बजाए पंजाब कांग्रेस को चाहिए कि वह क ेन्द्र सरकार से पंजाब के विकास के लिए प्रोजैक्टों की मांग करने जिसके द्वारा दोहरे मापंदड अपनाते हुये कांग्रेस की अध्यक्षता वाले राज्यों को ही प्रोजैक्ट अलाट किये जा रहे है। पंरतु अपसोस पंजाब के कांग्रेसी ऐसा कभी नही करते जो उनके पंजाब विरोधी चेहरे को बेनकाब करता है उन्होने कहा कि पंजाब के सूझवान लोग कांग्रेस को ऐसी पंजाब विरोधी चालों का सबक आगामी लोकसभा चुनावों में जरूर सिखाएगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here