आई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली
लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन के संयोजक प्रताप चन्द्रा के नेतृत्व में तीन सालों से चला संघर्ष कामयाब हुआ, अब नोटा को सबसे अधिक वोट मिलनें से चुनाव रद्द हो जायेगा | महाराष्ट्र चुनाव आयुक्त श्री जगेश्वेर सहारिया नें आदेश पारित किया कि सभी निकाय चुनाव में यदि नोटा को सबसे अधिक वोट मिलता है तो चुनाव रद्द करके फिर चुनाव कराया जायेगा | निश्चित रूप से आयुक्त श्री जगेश्वेर सहारिया साधुवाद के पात्र हैं और चुनावी सुधार हेतु जनहित में लिया फैसला लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जायेगा |
विदित हो कि पिछले 3 साल से लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन के तहत देश के सभी राज्यों के चुनाव आयुक्तों को प्रत्यावेदन दायर करके दबाव बनाता रहा है कि नोटा को राईट टू रिजेक्ट बनाया जाये और ईवीएम/मतपत्र पर प्रत्याशी की लगने वाली फोटो रंगीन लगाई जाये |
अगले चरण में लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन के संयोजक प्रताप चन्द्रा के नेतृत्व में अन्य राज्यों के चुनाव आयुक्तों को भी नोटा को राईट टू रिजेक्ट बनानें और ईवीएम/मतपत्र पर प्रत्याशी की लगने वाली फोटो रंगीन करनें का दबाव बनाया जायेगा जिससे लोकतंत्र मुक्त हो सके |