थाईलैंड में हालात बेक़ाबू, 75 ज़ख्मी

नवाज़िश किदवई

बैंकाक. थाईलैंड में सरकार के खिलाफ़ हो रहे प्रदर्शनों की वजह से हालात बेक़ाबू हो गए हैं. राजधानी बैंकाक में प्रदर्शनकारियों ने रास्ते जाम कर दिए और सेना पर बम फेंके. सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में क़रीब 75 लोग ज़ख्मी हो गए. बैंकाक में आपातकाल लागू होने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री दफ़्तर सहित कई सरकारी इमारतों को घेर रखा है.

गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री अभिसित वेज्जाजिवा को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों में ज़्यादातर भूतपूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा के समर्थक बताए जा रहे हैं. शिनावात्रा को 2006 में तख़्ता पलट के बाद हटा दिया गया था और अगर वह निर्वासन से लौटते हैं तो उनको जेल की सज़ा हो सकती है.

उधर, प्रधानमंत्री अभिसित वेज्जाजिवा ने प्रदर्शनकारियों से टकराव का रास्ता छोड़ने की अपील की है. साथ ही उन्होंने विदेशी पर्यटकों को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. प्रधानमंत्री के उप महासचिव ने दावा किया है कि हालात पूरी तरह सर्कार के नियंत्रण में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here